Maharashtra: लातूर में परभणी हिंसा का असर, भीम सैनिकों का आंदोलन; जिले में सभी दुकान बंद

महाराष्ट्र के परभणी में डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति तोड़े जाने की घटना के बाद भड़की हिंसा का असर अब लातूर जिले तक पहुंच गया है। परभणी में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की जान जाने के बाद, लातूर में भीम सैनिकों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है-

लातुर में प्रदर्शनकारी

Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थापित संविधान की प्रतिकृति को तोड़ दिया गया था। इसके बाद 10 दिसंबर की शाम को हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा की जद में आकर एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी। अब इसका असर महाराष्ट्र के लातूर जिले मे देखने मिल रहा है।

लातूर जिले में सभी दुकान बंद

सोमवार को लातूर जिले में सभी दुकान बंद हैं। सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है और डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थापित संविधान की प्रतिकृति को तोड़ने वाले को फांसी की सजा देने की मांग भी की जा रही है।

End Of Feed