मुंबई में बनेगी 2024 के लिए विपक्ष की रणनीति! नीतीश कुमार करेंगे शरद पवार से मुलाकात, उद्धव के साथ भी होगी मीटिंग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। शरद पवार ने यह भी कहा कि देश को वर्तमान भाजपा नीत केंद्र सरकार के एक विकल्प की जरूरत है।

मुंबई दौरे पर जाएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

ऐसा लग रहा है कि मिशन 2024 के लिए विपक्ष की रणनीति अब मुंबई में बनने वाली है। यहां तीन बड़ी विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों के नेता मीटिंग करने वाले हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुंबई के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां उनकी मुलाकात शरद पवार और उद्धव ठाकरे से होने वाली है। शरद पवार ने इस मुलाकात पर मुहर भी लगा दी है।

संबंधित खबरें

क्या कहा शरद पवार ने

संबंधित खबरें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। पवार ने यह भी कहा कि देश को वर्तमान भाजपा नीत केंद्र सरकार के एक विकल्प की जरूरत है। गत शुक्रवार को राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से पहले सोलापुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पवार पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक रैली में भाग लेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed