Bullet Train : मुंबई का औद्योगिक उपनगर बोईसर, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा 'बोईसर बुलेट ट्रेन स्टेशन'
Boisar bullet train station: बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशन के अग्रभाग का डिज़ाइन क्षेत्र में कोंकणी मछुआरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मछली पकड़ने के जाल से प्रेरित है।
बोईसर बुलेट ट्रेन स्टेशन
Boisar bullet train station news: बोइसर मुंबई महानगर क्षेत्र का सबसे बड़ा औद्योगिक उपनगर है। बहुत जल्द ही इस औद्योगिक उपनगर को निर्माणाधीन बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशन से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। बुलेट ट्रेन की शुरुआत के साथ, मुंबई के दिल में स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से बोइसर के बीच कुल यात्रा का समय 36 मिनट रह जाएगा।
स्थान:- यह स्टेशन बोईसर-चिल्लर राज्य राजमार्ग (सं. 32) पर, ग्राम-पंचायत मान के पास स्थित है (गांव - बेटेगांव और मान में स्थित)
बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशन से एनएच 48 (दिल्ली - चेन्नई) 13.6 कि.मी., बोइसर पश्चिमी रेलवे स्टेशन और बोइसर बस स्टेशन 6 कि.मी. दूर हैं
स्टेशन पर सुविधाएं-
दो मंजिलों वाले स्टेशन में लाउंज, प्रतीक्षालय (पेड एंड अनपेड दोनों), धूम्रपान कक्ष, प्राथमिक चिकित्सा, शौचालय कक्ष और पीने के पानी की सुविधा, स्तर परिवर्तन के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर, कॉनकोर्स स्तर पर पेड एंड अनपेड क्षेत्र में दुकानें होंगी।
ये भी पढ़ें-Bullet Train: बुलेट ट्रेन दौड़ाने के लिए तेजी से बढ़े कदम, चौथा स्टील ब्रिज तैयार; वजन जान रह जाएंगे हैरान
स्टेशन बिल्डिंग के बाहर- निजी कारों, टैक्सी, दो पहिया वाहनों और बसों के लिए पार्किंग, ऑटो स्टैंड, स्टेशन प्लाजा, ग्रीन एरिया /पार्क आदि की सुविधा होगी
स्टेशन के आसपास औद्योगिक और पर्यटन स्थल-
- बोईसर एवं तारापुर औद्योगिक क्षेत्र
- तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन और बीएआरसी
- वाधवान बंदरगाह
पर्यटक स्थल -
चिंचनी बीच, नंदगांव बीच, शिरगांव बीच, केलवा बीच दहानू और बोर्डी बीच, हीरादपाड़ा और कलमांडावी झरना व महालक्ष्मी मंदिर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
हितेन विठलानी author
2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited