Mumbai Bomb Hoax: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया

मुंबई के जोगेश्वरी के ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला। गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली।

(फाइल फोटो)

मुंबई के जोगेश्वरी के ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला। गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई की लोकल पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम पहुंच जांच पड़ताल किया, लेकिन पुलिस को किसी प्रकार का कुछ भी संदिग्ध नहीं बरामद हुआ।

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर बम की धमकी

तमिलनाडु के तूतीकोरिन पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ई-मेल के जरिए बम की कथित धमकी मिलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ पुलिस ने यात्रियों की गहन तलाशी शुरू की है। किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है।

End Of Feed