Mumbai Railway News: ठाणे और मुलुंड पर कम होगी यात्रियों की भीड़, दोनों के बीच बनेगा नया रेलवे स्टेशन, जानिए प्लान

Central Railway: मुंबई के निकट ठाणे और मुलुंड रेलवे स्टेशनों के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्टेशन बनाने के लिए जमीन मिल गई है। बहुत जल्द इस स्टेशन को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस फैसले से आम जनता को लाभ मिलेगा। ठाणे और मुलुंड स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होगी।

मुंबई के निकट ठाणे और मुलुंड के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद नया रेलवे स्टेशन बनाने का रास्ता साफ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद नया स्टेशन बनाने का रास्ता साफ
  • ठाणे के मेंटल हॉस्पिटल की जमीन पर बनेगा रेलवे स्टेशन
  • ठाणे और मुलुंड रेलवे स्टेशन पर यात्रीभार में आएगी कमी


Mumbai News: मुंबई के पास ठाणे और मुलुंड के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बनाने का अब रास्ता साफ हो गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठाणे मेंटल हॉस्पिटल की जमीन के एक हिस्से को नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी देने का फैसला सुनाया है। नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए ठाणे के मेंटल हॉस्पिटल की जमीन का एक हिस्सा देने की बहुत पहले से बात हो रही थी। लेकिन, रेलवे स्टेशन बनाने के लिए अस्पताल की जमीन दिए जाने के फैसले पर करीबन 8 साल पूर्व रोक लगा दी गई थी।

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले की तारीफ की है। बता दें कि, नया रेलवे स्टेशन बनने से ठाणे और मुलुंड स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम करने में काफी मदद मिलेगी। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अस्पताल को कुल 72 एकड़ जमीन में से 14.83 एकड़ जमीन को नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए देना होगा। शासन की ओर से कहा भी गया है कि, महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की इस जमीन पर एक नया स्टेशन बनाया जाएगा।

संबंधित खबरें

ठाणे स्टेशन पर 31 प्रतिशत घटेगा यात्रीभारमिली जानकारी के अनुसार, नए स्टेशन के बन जाने से घोड़बंदर, वागले स्टेट और पोखरण रोड के लोगों को भी फायदा मिलेगा। जब ये नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो ठाणे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 31 प्रतिशत तक और मुलुंड स्टेशन पर 21 प्रतिशत तक कम हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, छह लाख से अधिक यात्री ठाणे रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed