Mumbai Local Train:'मुंबई की रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक'

Mumbai Local Train Passenger: मुंबई लोकल ट्रेन को लाइफलाइन माना जाता है, इसको लेकर बंबई उच्च न्यायालय की टिप्पणी सामने आई है, कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बात कही।

मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा

Mumbai Local Train: बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करने के लिए मजबूर होते देखना शर्मनाक है। भीड़भाड़ वाली रेलगाड़ियों से गिरने या पटरियों पर अन्य दुर्घटनाओं के कारण यात्रियों की मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि इस 'बहुत गंभीर' मुद्दे से निपटा जाना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की पीठ ने कहा कि वह मध्य और पश्चिम रेलवे दोनों के शीर्ष अधिकारियों को जवाबदेह ठहराएगी क्योंकि 'मुंबई में स्थिति दयनीय है' जनहित याचिका यतिन जाधव द्वारा दाखिल की गई है।
End Of Feed