बुकी जयसिंघानी और बेटी ने मिलकर अमृता फडणवीस को फंसाने की रची थी पुख्ता साजिश, पुलिस ने किए कई खुलासे

जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन पर इन संदेशों के स्क्रीनशॉट मिले, जो अमृता फडणवीस को भेजे जाने थे और दोनों ने दिए जाने वाले जवाबों पर भी चर्चा की थी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Twitter account)

बुकी अनिल जयसिंघानी और उनकी बेटी अनिक्षा ने मिलकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को फंसाने की पूरी योजना बना रखी थी। पुलिस ने इसे लेकर सिलसिलेवार पूरा खुलासा किया है। दोनों योजना बनाते थे कि किस तरह के संदेश अमृता को भेजे जाएं और उनके सामने किस तरह की मांगें रखी जाएं। दोनों की योजना अमृता को ब्लैकमेल करने की थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी इसे लेकर कई खुलासे किए हैं।

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने का आरोप

अनिक्षा जयसिंघानी पर अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने का आरोप है। अनिक्षा जयसिंघानी को 16 मार्च को अमृता फडणवीस को 1 करोड़ रुपये की पेशकश करने और फिर उन्हें धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी अनिल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पिता-पुत्री की जोड़ी ने मिलकर काम किया और अमृता फडणवीस को फंसाने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन दोनों के मंसूबे सफल नहीं हो सके।

End Of Feed