BMC Budget: 53 हजार करोड़ का बजट जारी, जानिए मुंबई वासियों के लिए क्या रहा बजट में खास

BMC Budget: देश की सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बीएमसी ने 52,619.07 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया है। यह बीते वर्ष पेश किए गए बजट से 14.52% अधिक है। इस बजट में पानी, सड़क, परिवहन, शिक्षा, हेल्‍थ जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए धन आवंटित किया गया है।

BMC Budget_

बीएमसी ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 27,247 करोड़ रुपये आवंटित
  • मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित
  • गोरेगांव, मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट पर होगा 1,060 करोड़ रुपये खर्च

BMC Budget: देश की सबसे अमीर महाराष्ट्र की बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बीएमसी ने अनुमान 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। यह बीते 2022-23 के बजट से 14.52% अधिक है। बता दें कि वर्ष 1985 के बाद यह पहली बार है, जब बीएमसी के प्रशासन ने एक प्रशासक को बजट पेश किया। इस बजट में मुंबईकरों के लिए पानी, सड़क, परिवहन, शिक्षा, हेल्‍थ जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए धन आवंटित किया गया है। इसके अलावा अन्‍य डेवलपमेंट के लिए हजारों रुपये खर्च किए जाएंगे।

बजट को पेश करते हुए बीएमसी कमिश्नर ने बताया कि बेस्ट बसों की संख्‍या और सुविधा को बढ़ाने के लिए बजट अनुमान में 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे बस सर्विस को बेहतर बनाने के लिए कई बुनियादी सुधार और विकास किए जाएंगे। वहीं, इस बार बीएमसी ने शिक्षा के बजट में कटौती की है। शिक्षा के मद के लिए 3,347 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बार बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 27,247 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। इस बजट से पेयजल, रोड और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किया जाएगा।

बीएमसी बजट की बड़ी घोषणाएं - बीएमसी इस साल दहीसार टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, काला नागर, मानखुर्द और हाजी अली जंक्शन में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए पांच एयर प्यूरिफायर लगाएगा।

- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए BMC के पब्लिक पार्किंग एरिया में चार्जिंग स्टेशन ज्यादा लगाए जाएंगे।

- मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 3,545 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

- बजट में मुंबई सीवेज प्रोजेक्ट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और गेटवे ऑफ इंडिया के सौंदर्यीकरण के लिए 2792 करोड़ का प्रावधान।

- गोरेगांव, मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट पर बीएमसी इस साल 1,060 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे दोनों शहरों के बीच आवाजाही आसान हो जाएगा।

- बीएमसी इस साल से मुंबईकरों को पार्किंग ऐप की सुविधा देने जा रही है। इस ऐप की मदद से वाहन चालक पार्किंग में पहुंचने से पहले ऑनलाइन अपने लिए पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे।

- पैदल चलने वाले लोगों को लिए सड़कों पर बेहतर सुविधा देने और फुटपाथ बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इससे नौ मीटर या इससे चौड़ी सभी सड़क में फुटपाथ मैपिंग की जाएगी। इसके अलावा पुराने फुटपाथों की मरम्मत की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited