BMC Budget: 53 हजार करोड़ का बजट जारी, जानिए मुंबई वासियों के लिए क्या रहा बजट में खास

BMC Budget: देश की सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बीएमसी ने 52,619.07 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया है। यह बीते वर्ष पेश किए गए बजट से 14.52% अधिक है। इस बजट में पानी, सड़क, परिवहन, शिक्षा, हेल्‍थ जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए धन आवंटित किया गया है।

बीएमसी ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट

मुख्य बातें
  • और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 27,247 करोड़ रुपये आवंटित
  • मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित
  • गोरेगांव, मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट पर होगा 1,060 करोड़ रुपये खर्च


BMC Budget: देश की सबसे अमीर महाराष्ट्र की बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए बीएमसी ने अनुमान 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। यह बीते 2022-23 के बजट से 14.52% अधिक है। बता दें कि वर्ष 1985 के बाद यह पहली बार है, जब बीएमसी के प्रशासन ने एक प्रशासक को बजट पेश किया। इस बजट में मुंबईकरों के लिए पानी, सड़क, परिवहन, शिक्षा, हेल्‍थ जैसी आधारभूत जरूरतों के लिए धन आवंटित किया गया है। इसके अलावा अन्‍य डेवलपमेंट के लिए हजारों रुपये खर्च किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

बजट को पेश करते हुए बीएमसी कमिश्नर ने बताया कि बेस्ट बसों की संख्‍या और सुविधा को बढ़ाने के लिए बजट अनुमान में 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे बस सर्विस को बेहतर बनाने के लिए कई बुनियादी सुधार और विकास किए जाएंगे। वहीं, इस बार बीएमसी ने शिक्षा के बजट में कटौती की है। शिक्षा के मद के लिए 3,347 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बार बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 27,247 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। इस बजट से पेयजल, रोड और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बीएमसी बजट की बड़ी घोषणाएं - बीएमसी इस साल दहीसार टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, काला नागर, मानखुर्द और हाजी अली जंक्शन में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए पांच एयर प्यूरिफायर लगाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed