महाराष्ट्र के भिवंडी में बिल्डिंग गिरी, अब तक 3 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका, सीएम शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के भिवंडी में बिल्डिंग गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अब भी फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।

महाराष्ट्र के भिवंडी में बिल्डिंग गिरने से कई लोगों की मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात के फंसे होने की आशंका है। अब तक करीब 14 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें प्रेम और प्रिंस नाम के दो बच्चे भी शामिल हैं। 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे इमारत गिरने के बाद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए पुलिस, टारगेट डिजाजटर रिस्पॉन्स फोर्स (TDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें

मृतकों की पहचान 43 वर्षीय नवनाथ सावंत के रूप में हुई है। वह ड्राइवर था। इस बिल्डिंग में एक गोदाम में आया था, ललिता रवि महतो, 26 वर्षीय, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहती थी रात करीब साढ़े 9 बजे पांच साल की बच्ची सोना मुकेश कोरी को मलबे से मृत निकाला गया।

संबंधित खबरें

शनिवार की रात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।

संबंधित खबरें
End Of Feed