Mumbai Crime: मीरा रोड पर गोली मारकर बिजनेसमैन की हत्या, एक अपराध मामले का गवाह था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
Mumbai Crime: मुंबई के मीरा रोड पर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अपराध मामले में गवाह था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
मुंबई में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Mumbai Crime: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे मीरा रोड पर स्थित शॉपिंग सेंटर के पास एक व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान व्यवसायी तबरेज अंसाली के रूप में की गई है। शॉपिंग सेंटर में इनकी चश्मे की दुकान थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तबरेज अंसारी एक अपराध मामले में गवाह थे। पिछले कई दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात लोग आए और अंसारी के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच में जुटी हुई है। हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi: विवेक विहार गोलीकांड में बड़ी सफलता, दो आरोपियों को शाहदरा पुलिस ने धर-दबोचा
Delhi में बेखौफ बदमाश! ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट, 5 तोला सोना लूटकर आरोपी फरार
महाराष्ट्र में चलती बस में लगी आग, धू-धू कर जली; ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला को उड़ाने की धमकी वाले युवक को बिहार से किया गिरफ्तार
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited