'हमें सिर्फ Shivsena कहें, एकनाथ हमारे नेता', बोला शिंदे गुट- नहीं चाहते उद्धव गुट से जुड़ी कोई और संपत्ति

इस बीच, मंगलवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने बताया- आज सीएम के नेतृत्व में हमारी एक बैठक हुई। शिंद ही हमारी शिवसेना पार्टी के चीफ होंगे। हम उन्हें शिवसेना का नेता स्वीकारते हैं।

महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे। (फाइल)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के धड़े की मंगलवार को अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी नेताओं ने एक सुर से अपनी शिवसेना का नेता शिंदे का मान लिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले गुट ने मीडिया से खुद को ‘शिंदे धड़ा’ कहने की बजाया शिवसेना कहने की अपील की। दरअसल, पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट के साथ चल रहे विवाद के सिलसिले में शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता दी थी और उसे पार्टी का चुनाव निशाना ‘तीर-धनुष’ आवंटित किया था।

संबंधित खबरें

मीडिया घरानों से इस बाबत अपील करते हुए पार्टी सचिव संजय भौराव मोरे की ओर से एक लेटर जारी किया गया। पत्र में कहा गया, ‘‘आयोग के आदेशानुसार शिंदे गुट कहने के बजाय उसे शिवसेना कहा जाना चाहिए। आपके प्रतिनिधि को आगे के कवरेज के लिए विस्तृत सूचना दी जानी चाहिए।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed