बीवी से मांगें 4 लाख और एक कार, मांग पूरी न करने पर दिया तीन तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

ठाणें में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उससे चार लाख रुपये या एक कार की मांग की। लेकिन मांगे पूरी न करने पर पति ने उसकी पिटाई की और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला के पति और परिवार के चार सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है।

सांकेतिक फोटो

Triple Talaq in Thane: ठाणे पुलिस ने चार लाख रुपये के लिए पत्नी को परेशान करने और उसे तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला (33) एक वकील है जो वर्तमान में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में रहती है।

मारपीट करने और धमकी देने का आरोप

शांति नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला इस साल जनवरी से जुलाई के बीच जब नागपुर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी तब आरोपियों ने उससे कथित तौर पर चार लाख रुपये या एक कार की मांग की। उन्होंने बताया कि जब महिला आरोपियों की मांगें पूरी नहीं कर सकी तो उन्होंने उसकी कथित तौर पर पिटाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बाद में महिला के पति ने उसे तीन बार तलाक कहा और रिश्ता खत्म कर दिया।

End Of Feed