Mumbai: CBI ने रिश्वत लेते पकड़े 2 IRS अधिकारी, करोड़ों रुपये लेकर करते थे ये गलत काम

मुंबई में CBI ने रिश्वत लेने के मामले में 2 IRS अधिकारियों समेत कुल 7 लोगों को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी फ्री करवाने के नाम पर घूस लेटे थे। इनमें से 2 आईआरएस अधिकारी समेत 5 पब्लिक सर्वेंट हैं।

मुंबई: CBI ने मुंबई में कई बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में 2 IRS अधिकारी समेत कुल 7 लोगों को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 लाख कैश, प्रॉपर्टी के 25 कागजात भी मिले हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। 3 लग्ज़री गाड़िया भी जब्त की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी फ्री करवाने के नाम पर घूस लेटे थे। इनमें से 2 आईआरएस अधिकारी समेत 5 पब्लिक सर्वेंट हैं।

एसईईपीजेड में थे तैनात

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के दो अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये अधिकारी मुंबई के सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (एसईईपीजेड) में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कुछ बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के आरोप में दो आईआरएस अधिकारी संयुक्त विकास आयुक्त सीपीएस चौहान और उप विकास आयुक्त प्रसाद वरवंतकर के अलावा दो सहायक विकास आयुक्तों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने तलाशी के दौरान चौहान के पास से 25 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार किए गए सात लोगों के परिसरों की तलाशी लेने पर सभी के पास से कुल मिलाकर 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

End Of Feed