मुंबई की 'लाइफ लाइन' ठप! 63 घंटे 930 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द, मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई मुंबईकरों की मुसीबत

Mumbai Mega Block : मुंबई नेटवर्क पर प्लेटफार्म विस्तार कार्यों के लिए 30 मई की मध्य रात्रि से करीब 930 लोकल ट्रेनों का परिचालन 63 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया है। मेगा ब्लॉक अवधि के दरम्यान मध्य रेलवे दादर, ठाणे, नासिक, वडाला और पनवेल से स्थानीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करेगा।

मुंबई में मेगा ब्लॉक

Mumbai Mega Block : मुबईकरों को 63 घंटे लोकल ट्रेनों से दूर रहना होगा। सेंट्रल रेलवे 30 मई की मध्य रात्रि से मुंबई नेटवर्क प्लेटफार्म विस्तार कार्यों के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक शुरू कर चुका है। इस दौरान मुंबईवासियों को कम से कम यात्रा करने की सलाह दी गई है। इससे लोकल ट्रेनों से रोजाना कामकाम के लिए निकलने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इधर, दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) और ठाणे स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तार और चौड़ीकरण कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, यह मेगा ब्लॉक रविवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर खत्म कर दिया जाएगा।

63 घंटे का मेगा ब्लॉग शुरू

मध्य रेलवे मुंबई नेटवर्क पर प्लेटफार्म विस्तार कार्यों के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉग कर चुका है। इस कदम से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिससे लाखों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, 930 ट्रेनों का संचालन इस दौरान प्रभावित रहेगा सीधा-सीधा कहें तो रद्द रहेगा। इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है यदि आवश्यक न हो तो वे लोकल से यात्रा करने से बचें।
End Of Feed