Mumbai To Gorakhpur Holi Special Train: मुंबई से गोरखपुर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल
Mumbai Railway News: होली का पर्व बहुत नजदीक आ गया है। ऐसे में लोग घरों की तरफ लौटने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में मध्य रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मुंबई से पांच मार्च को रवाना होगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच चार फेरे करने वाली है।
मध्य रेलवे की ओर से मुंबई से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- 5 और 12 मार्च को दोपहर 12:45 बजे एलटीटी से गोरखपुर के लिए रवाना होगी ट्रेन
- गोरखपुर से 3 और 10 मार्च को रात 8:55 बजे एलटीटी के लिए रवाना होगी ट्रेन
- स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को होली पर घर जाने में होगी सुविधा
Mumbai News: रंगों का पर्व होली 8 मार्च को देशभर में मनाया जाने वाला है। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। घर पर होली का पर्व मनाने के लिए प्रवासी लोग घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाना भी शुरू कर दिया है। इस समय ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। अब यात्रियों को रेलवे की ओर से राहत देने वाली खबर आई है। रेलवे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है।
बता दें कि, एलटीटी-गोरखपुर( ट्रेन संख्या- 02598) पांच और बारह मार्च को एलटीटी से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन ऐशबाग शाम 7:25 बजे, बादशाहनगर 7:47 बजे और तीसरे दिन गोरखपुर रात 12:30 बजे पहुंच जाएगी। उसी तरह गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल (ट्रेन संख्या-02597) तीन और दस मार्च को गोरखपुर से रात 8:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन बादशाहनगर रात 1:43 बजे, ऐशबाग 2:20 बजे होते हुए तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 7:25 बजे पहुंच जाएगी ।
पनवेल से छपरा के बीच भी चलेगी होली स्पेशल ट्रेनमिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा होली स्पेशल 3 और 10 एवं 17 मार्च को पनवेल से रात 10:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन छपरा सुबह 8:50 बजे पहुंच जाएगी। उसी तरह गाड़ी संख्या 05193 छपरा से पनवेल के बीच होली स्पेशल ट्रेन 2, 9 और 16 मार्च को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन छपरा से दोपहर 3:20 बजे चला करेगी और पनवेल रात 9 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसवाल, इटारसी और जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जंक्शन, बनारस, वाराणसी, ज्ञानपुर सिटी एवं बलिया में हॉल्ट लेते हुए जाएगी।
यहां करा सकते हैं इन ट्रेनों में टिकटजानकारी के लिए बता दें कि, इन ट्रेनों में कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in के जरिए विशेष शुल्कों पर बुकिंग कराई जा सकती है। इन विशेष ट्रेनों के ठहराव संबंधित या विस्तृत समय की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड कर लें। रेलवे की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि, वे अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited