Maharashtra News : इस घटना के बाद Mumbai Police पर अचानक उठने लगे सवाल, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Mumbai Police News : अंबोली पुलिस थाने के सिपाही शिवाजी गडदे न्यू पुलिस कॉलोनी में पत्‍नी सविता गडदे के साथ रहता है। उनकी पत्‍नी के साथ ही एक वारदात हुई, जिसके बाद से लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था।

मुंबई पुलिस। (सांकेतिक फोटो)

Mumbai Police News : मुंबई की गिनती अतिव्‍यस्‍ततम शहरों में की जाती है। यहां पर चेन स्‍नेचिंग की घटना के बाद अचानक से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्‍योंकि चेन स्‍नेचिंग की ये घटना एक पुलिसकर्मी की पत्‍नी के साथ ही हुई है। वारदात मुंबई के बांद्रा में हुई है, जहां पर बाइकसवार बदमाश तेजी से आए और पुलिसकर्मी के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में अक्सर चेन स्‍नेचिंग की घटनाएं घटित होती रहती हैं, मामले की शिकायत पुलिस से की जाती है, लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन ऐसी ही वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।

इस तरह रहा पूरा घटनाक्रम

पुलिस के मुताबिक, अंबोली पुलिस थाने के सिपाही शिवाजी गडदे न्यू पुलिस कॉलोनी में पत्‍नी सविता गडदे के साथ रहता है। उनकी पत्‍नी के साथ ही ये वारदात हुई है। रविवार शाम को सविता किसी रिश्‍तेदार से बात करते समय बांद्रा स्‍टेशन की ओर जा रही थीं। सेंट टेरेसा हाईस्‍कूल पर पहुंचते ही पीछे की ओर से कुछ बाइक सवार बदमाश आए और गले में पहनी चेन को जोर से खींचते हुए फरार हो गए। इस दौरान उन्‍हें मामूली चोटें भी आई हैं। पुलिस ने बताया है सविता की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्‍थल पर जाकर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

End Of Feed