Bhiwandi News: भिवंडी में उधार के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी, मामला दर्ज

ठाणे के भिवंडी में दो कारोबारियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को निशाना बनाकर उसके साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापारी के साथ ठगी।

Bhiwandi News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक कपड़ा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठग ने व्यापारी को पहले विश्वास में लिया और फिर ठगी को अंजाम दिया और ठगी भी लाखों में नहीं की, बल्कि एक करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए।

एक करोड़ से अधिक की ठगी

पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के भिवंडी के एक कपड़ा व्यापारी से अहमदाबाद के दो व्यापारियों ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

विश्वास में लेने के बाद ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नियमित रूप से व्यापारी से सामान खरीदते थे और शुरू में नियमित रूप से बकाया राशि का भुगतान भी करते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने व्यापारी को विश्वास में लेने के बाद सितंबर 2023 से अब तक 1.14 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया, तब जाकर कपड़ा व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ।

End Of Feed