मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पर चूहे मिलने का दावा, बवाल मचने पर जांच के आदेश

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पर चूहा मिलने का दावा किया गया है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

फाइल फोटो।

Siddhivinayak Mandir: तिरुपति के लड्डू प्रसादम को लेकर जारी विवाद के बीच मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर चूहे होने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। हालांकि, श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (एसएसजीटी) ने आरोप से इनकार किया और कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंदिर प्रशासन ने किया खारिज

शिवसेना नेता और एसएसजीटी अध्यक्ष सदा सर्वंकर ने मंगलवार को कहा कि रोजाना लाखों लड्डू बांटे जाते हैं और जिस स्थान पर वे बनाए जाते हैं, वह स्वच्छ है। वीडियो में एक गंदा स्थान दिखायी दे रहा है। मैं देख सकता हूं कि यह मंदिर का नहीं है और वीडियो कहीं बाहर बनाया गया है। कथित वीडियो में नीले रंग की एक ‘ट्रे’ में रखे लड्डू के पैकेट चूहों द्वारा कुतरे दिखाई दे रहे हैं।

जांच के दिए गए आदेश

सर्वंकर ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे और जांच के लिए एक डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सर्वंकर ने कहा कि मंदिर यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करता है कि प्रसाद स्वच्छ स्थान पर तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि घी, काजू और अन्य सामग्री पहले जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की प्रयोगशाला में भेजी जाती है और वहां से स्वीकृति के बाद इस्तेमाल की जाती है।’’ उन्होंने बताया कि पानी की भी प्रयोगशाला में जांच करायी जाती है।

End Of Feed