Navi Mumbai News: नवी मुंबई में दो गुटों के बीच झड़प, बीच-बचाव में पुलिसकर्मी को भीड़ ने पीटा
नवी मुंबई में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। झड़प होते देख बीच बचाव में एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, जो भीड़ का शिकार बन गए। भीड़ ने पुलिसकर्मी को ही पीट दिया।
mumbai police
Navi Mumbai News: नवी मुंबई में दो समूहों के बीच लड़ाई को रोकने की कोशिश के दौरान एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को पनवेल इलाके में एक बिजलीघर के पास हुई।
बीच-बचाव में गए थे पुलिसकर्मी
बता दें कि बिजलीघर में तैनात एक पुलिस उप-निरीक्षक ने झगड़े को बंद कराने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें भी धक्का दे दिया। जब पुलिसकर्मी के साथ आए दूसरे व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी।
भीड़ ने पुलिसकर्मी को पीटा
अधिकारी ने बताया कि जब पुलिसकर्मी ने दूसरे व्यक्ति को बचाने की कोशिश की तो समूहों के सदस्यों ने उस पर भी हमला किया। अधिकारी ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया और उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि 14 पहचाने गए संदिग्धों और 10 अज्ञात लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited