सीएम शिंदे ने टाइम्स नाउ के पत्रकार हर्षल भदाणे के परिवार को सौंपा 10 लाख का चेक, सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

टाइम्स नाउ मराठी के पत्रकार हर्षल भदाणे की धुले-औरंगाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। महाराष्ट्र सरकार की ओर से उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री शिंदे ने हर्षल भदाणे की पत्नी के नाम 10 लाख रुपये का चेक टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन को सौंपा।

पत्रकार हर्षल भदाणे के परिवार की मुख्यमंत्री शिंदे ने की आर्थिक सहायता।

टाइम्स नाउ मराठी के वरिष्ठ संवाददाता हर्षल भदाणे की 29 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर्षल भदाणे के परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने हर्षल भदाणे की पत्नी के नाम 10 लाख रुपये का चेक टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन को सौंपा। मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार हर्षल भदाणे की मौत पर दुख जताया है।

टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात की और सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पत्रकार हर्षल भदाणे पाटिल की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर, ट्रक क्लीनर और ट्रक मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। गृह मंत्री ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग को भी मंजूरी दे दी है।

धुले-औरंगाबाद हाईवे पर हुआ था हादसा

29 जुलाई की रात पत्रकार हर्षल भदाणे की धुले-औरंगाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

End Of Feed