'बजट में आम जनता को मिली राहत, विकसित भारत की संकल्पना को मिलेगी मजबूती', सीएम शिंदे का बड़ा दावा

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बजट 2024 की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने करोड़ों देशवासियों के विश्वास को सार्थक साबित किया है। उन्होंने कहा कि नवरत्न बजट में युवा भारत का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि नया कर ढांचा आम आदमी और कर्मचारियों के लिए राहत भरा है और मैं इसका स्वागत करता हूं।

बजट 2024 पर क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?

CM Shinde on Budget 2024: आम बजट 2024 पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव कर आम आदमी को राहत देकर करोड़ों देशवासियों के विश्वास को सार्थक साबित किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत किया गया यह बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं, कौशल विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी विकास, जैसे नौ घटकों पर ध्यान केंद्रित करने वाला नवरत्न बजट है और युवाओं के कल्याण के लिए पर्याप्त प्रावधान करने वाला, रोजगार को बढ़ावा देने वाला और विकसित भारत जैसी संकल्पना को ताकत देने वाला बजट है।

किसानों को ताकत

लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों के जैसे सामाजिक घटकों पर जोर देते हुए कृषि और कृषि संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ के प्रावधान के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर कृषि क्षेत्र के साथ साथ और किसानों को भी ताकत प्रदान करने का निर्णय है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय समय की मांग है। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए हैं।

सीएम शिंदे ने कहा कि नया कर ढांचा आम आदमी और कर्मचारियों के लिए राहत भरा है और मैं इसका स्वागत करता हूं। इस नये कर ढांचे से करदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी। विकास के लिए आवश्यक कर संग्रहण में महाराष्ट्र अग्रणी रहेगा।

End Of Feed