कांग्रेस नेता नाना पटोले ने की आरक्षण की पैरोकारी, कहा- केंद्र-महाराष्ट्र में सत्ता आते ही करेंगे समाधान

Reservation in Maharashtra: कांग्रेस नेता ने कहा, राज्य में औद्योगिक निवेश घट रहा है। हर बार जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र का दौरा करते हैं, तो वह निवेश के कुछ अवसर गुजरात ले जाते हैं, जिससे राज्य सरकार के राजस्व पर असर पड़ा है।



नाना पटोले। (सांकेतिक फोटो)

Reservation in Maharashtra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार इन मसलों का समाधान करने के लिये तैयार नहीं हैं। पटोले ने यहां कहा कि, अगर कांग्रेस केंद्र और महाराष्ट्र में सत्ता में आती है, तो हम निश्चित रूप से इन लंबित मुद्दों का समाधान करेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग इन मुद्दों की जड़ तक पहुंचने और इसके समाधान निकालने के हमारे संकल्प के अनुरूप है।

संबंधित खबरें

प्रदेश भर में प्रदर्शन

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कुनबी मराठों को ओबीसी में शामिल करने के किसी भी कदम का अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय विरोध कर रहे हैं। पटोले ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर उन किसानों के प्रति उदासीन होने का भी आरोप लगाया, जिनकी फसल अनियमित बारिश के कारण नष्ट हो चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed