कुली को मिला अमिताभ के मेक-अप मैन का 1.4 लाख रुपए का फोन, पुलिस को सौंपकर कायम की ईमानदारी की मिसाल
फोन की कीमत 1.4 लाख रुपये थी जो अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था। सावंत ने दशरथ को उनकी ईमानदारी के लिए एक हजार रुपये का ईनाम भी दिया।
कुली को रेलवे स्टेशन पर मिला 1.4 लाख रुपए का फोन (TOI)
Coolie Returns 1.4 Lakh Rupees Phone: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आज भी ऐसे लोग हैं जो गरीब होने के बावजूद ईमानदारी की मिसाल कायम किए हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है जहां एक कुली ने ईमानदारी का उदाहरण पेश किया। पेशे से कुली दशरथ दौंद मुश्किल से रोजाना 300 रुपए ही कमाते हैं। वह दादर रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब तीन दशकों से कुली का काम कर रहे हैं।
दशरथ ने महंगा फोन तुरंत पुलिस को सौंपा
सोमवार को 62 साल के दशरथ ने स्टेशन पर एक महंगा फोन देखा तो उनके मन में एक पल भी यह ख्याल नहीं आया कि वे इसे रख लें। उन्होंने तुरंत फोन उठाया और जीआरपी चौकी पर पहुंचे। उनके इस कदम की पुलिस ने खूब तारीफ और बाद में फोन के मालिक ने उन्हें ईनाम भी दिया।
पुलिस अधिकारियों को पता चला कि फोन की कीमत 1.4 लाख है जो किसी दीपक सावंत का है जो अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट हैं। सावंत परिवार ने दशरथ को उनकी ईमानदारी के लिए एक हजार रुपये का ईनाम दिया।
प्लेटफॉर्म के सीटिंग एरिया में मिला फोन
सोमवार के दिन दशरथ अपने काम में लगे हुए थे और यात्रियों का सामान इधर से उधर ले जा रहे थे। रात 11.40 बजे उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर अपना कामकाज समेटा जहां से ट्रेन अमृतसर जा रही थी तभी उन्हें यहां एक फोन नजर आया। उन्होंने कहा, मैं प्लेटफॉर्म पर चल रहा था तभी देखा की बैठने वाली जगह पर एक फोन रखा हुआ है। मैंने फोन उठाया और आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछा। सभी ने नहीं में जवाब दिया।
पुलिस और फोन मालिक ने जमकर की तारीफ
इसके बाद दशरथ सीधे दादर जीआरपी चौकी पहुंचे और फोन उनके सुपुर्द कर दिया। दशरथ ने कहा, मुझे गैजेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और मैं किसी और की चीज को अपने पास नहीं रखता हूं। पुलिसकर्मियों को फोन सौंपने के बाद दशरथ सोने चले गए। कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें फोन किया और बताया कि फोन के मालिक का पता चल गया है। पुलिस विभाग और दीपक सावंत ने दशरथ की जमकर तारीफ की। इसके बाद सावंत ने उन्हें 1 हजार रुपये भी बतौर ईनाम दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited