कुली को मिला अमिताभ के मेक-अप मैन का 1.4 लाख रुपए का फोन, पुलिस को सौंपकर कायम की ईमानदारी की मिसाल

फोन की कीमत 1.4 लाख रुपये थी जो अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था। सावंत ने दशरथ को उनकी ईमानदारी के लिए एक हजार रुपये का ईनाम भी दिया।

कुली को रेलवे स्टेशन पर मिला 1.4 लाख रुपए का फोन (TOI)

Coolie Returns 1.4 Lakh Rupees Phone: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आज भी ऐसे लोग हैं जो गरीब होने के बावजूद ईमानदारी की मिसाल कायम किए हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है जहां एक कुली ने ईमानदारी का उदाहरण पेश किया। पेशे से कुली दशरथ दौंद मुश्किल से रोजाना 300 रुपए ही कमाते हैं। वह दादर रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब तीन दशकों से कुली का काम कर रहे हैं।

दशरथ ने महंगा फोन तुरंत पुलिस को सौंपा

सोमवार को 62 साल के दशरथ ने स्टेशन पर एक महंगा फोन देखा तो उनके मन में एक पल भी यह ख्याल नहीं आया कि वे इसे रख लें। उन्होंने तुरंत फोन उठाया और जीआरपी चौकी पर पहुंचे। उनके इस कदम की पुलिस ने खूब तारीफ और बाद में फोन के मालिक ने उन्हें ईनाम भी दिया।

End Of Feed