बदलते मौसम के बीच पैर पसार रहा COVID: Maharashtra में लगभग 200% बढ़े केस, 24 घंटे में चार की गई जान

Covid-19 in India Latest Updates in Hindi: उधर, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। मंगलवार को दोनों नेताओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से अपील की कि वे सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Covid-19 in India Latest Updates in Hindi: मौसम के बदलते रुख के बीच कोरोना वायरस कुछ सूबों में अपने पैर पसारता नजर आया है। मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को सामने आए ताजा डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र में लगभग 200 फीसदी कोविड के नए केस देखने को मिले, जबकि 24 घंटे में इस वायरस ने चार लोगों की जान लील ली।

संबंधित खबरें

सूबे में मंगलवार को 711 नए केस सामने आए और इस लिहाज से कोविड केसों की एक दिन में 186 फीसदी वृद्धि रही। 711 नए मामलों में से 218 केस राजधानी मुंबई के थे। वैसे, कोविड से राज्य में मरने वालों की बात करें तो पिछले सात दिनों में 11 लोगों की जान जा चुकी हैं। फिलहाल वहां 1.82 फीसदी फैटिलिटी रेट है और 1162 एक्टिव केस हैं और इस तरह से प्रदेश में कोरोना का 13.17 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है।

संबंधित खबरें

Maharashtra Covid Updates

संबंधित खबरें
End Of Feed