महाराष्ट्र में आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग के ज्वाइंट ऑपरेशन में 2.60 करोड़ कैश बरामद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नवी मुंबई के नेरुल में बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है। नवी मुंबई पुलिस, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की संयुक्त करवाई में 2.60 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। इस मामले की जांच जारी है-

चुनाव आयोग के ज्वाइंट ऑपरेशन में 2.60 करोड़ कैश बरामद

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन लगातार नकदी बरामद किया जा रहा है। नवी मुंबई पुलिस, इनकम टैक्स विभाग और चुनाव आयोग की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात नेरुल सेक्टर 16 स्थित एक रियल एस्टेट एजेंट के दफ्तर से 2 करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।

महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एजेंट ने दावा किया है कि यह रकम उसके बिजनेस से मिली है। हालांकि, इस दावे की जांच अभी जारी है और जब्त की गई पूरी रकम को सुरक्षित रख लिया गया है। यह मामला उस समय सामने आया है जब महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में नकदी बरामदगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

End Of Feed