Mumbai में 'गोविंदा आला रे', दही हांडी फोड़ने के लिए बने मानव पिरामिड; इनामों की होगी बौछार

Krishna Janmashtami 2024: मुंबई में जन्माष्टमी के पर्व और दही हांडी के उत्सव की धूम मची हुई है। शहर के चौक-चौराहों और सोसायटी में गोविंदा मटकी फोड़ने को आतुर दिखाई दे रहै हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद कर रखी है।

मुंबई में दही हांडी उत्सव

Krishna Janmashtami 2024: देशभर में मंगलवार को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी उत्सव मनाया जा रहा है। मुंबई में भी त्योहार के दौरान ‘गोविंदा’ या दही हांडी प्रतिभागी ऊंचाई पर लटकी ‘दही हांडी’ (दही से भरे मिट्टी के बर्तन) को तोड़ने के लिए एक के ऊपर एक चढ़कर मानव पिरामिड बनाते हैं। मान्यता के अनुसार, बचपन में भगवान कृष्ण को दही और मक्खन बहुत पसंद था। इसलिए भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के बाद दही हांडी के माध्यम से उनके बचपन के दिनों को फिर से ताजा करते हैं। लिहाजा, आज से मायानगरी में गोविंदाओं की टोली निकल रही हैं।

ऊंचाई पर लटकाई गईं दही हांडी

शहर भर में कई आवासीय सोसायटियों, सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक मैदानों पर फूलों से सजी दही हांडी को जमीन से कई फुट ऊंचाई पर लटकाया गया। रंग-बिरंगे परिधान पहने गोविंदा ट्रकों, टेंपो, बसों और दोपहिया वाहनों में सवार होकर दही हांडी तोड़ने के लिए महानगर के विभिन्न हिस्सों में घूमते नजर आए।

भारी पुरस्कार राशि

पिछले कुछ सालों में मुंबई और उसके महानगरीय क्षेत्र ठाणे, कल्याण, नवी मुंबई और पनवेल में राजनेताओं द्वारा समर्थित कुछ दही हांडी कार्यक्रम, भारी पुरस्कार राशि, मशहूर हस्तियों की मौजूदगी और वहां आयोजित मनोरंजन कार्यक्रमों के कारण प्रसिद्ध हो गए हैं। इन कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ती है और लगातार गोविंदाओं का आगमन भी रहता है।
End Of Feed