ठाणे में डेयरी प्रोडक्ट की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, सारा सामान जलकर राख

ठाणे में सोमवार को एक डेयरी उत्पाद की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

fire brigade

दुकान में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Thane Dairy Product Shop Caught Fire: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार देर रात को एक डेयरी उत्पाद की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - Patna Traffic Advisory: दुर्गा पूजा और दशहरा के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

घटना में किसी को नहीं आई चोट

अधिकारियों ने बताया कि दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा क्षेत्र में सबेगांव रोड पर एक स्कूल के पास स्थित दुकान में देर रात एक बजकर 41 मिनट पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - Hathras News: हाथरस में भाई-बहन ने की आपस में शादी, हैरान कर देगी वजह, SDM तक पहुंचा मामला

दुकान का सारा समान जलकर खाक

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम, बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने देर रात दो बजकर 53 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि दुकान और तीन रेफ्रिजरेटर समेत वहां रखे सभी उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited