ठाणे में डेयरी प्रोडक्ट की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, सारा सामान जलकर राख

ठाणे में सोमवार को एक डेयरी उत्पाद की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दुकान में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Thane Dairy Product Shop Caught Fire: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार देर रात को एक डेयरी उत्पाद की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

घटना में किसी को नहीं आई चोट

अधिकारियों ने बताया कि दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा क्षेत्र में सबेगांव रोड पर एक स्कूल के पास स्थित दुकान में देर रात एक बजकर 41 मिनट पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

दुकान का सारा समान जलकर खाक

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम, बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने देर रात दो बजकर 53 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि दुकान और तीन रेफ्रिजरेटर समेत वहां रखे सभी उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
End Of Feed