Darshan Solanki suicide case: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IIT-Bombay के छात्र को किया गिरफ्तार

Darshan Solanki case: पुलिस ने दर्शन सोलंकी के सहपाठी अरमान खत्री को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दर्शन को आत्महत्या के लिए अरमान ने ही उकसाया था। पुलिस को इस मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Mumbai police, Darshan Solanki Suicide Case

दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में आईआईटी-बॉम्बे का छात्र गिरफ्तार

Darshan Solanki suicide case: आईआईटी बॉम्बे (IIT-Bombay) के छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने IIT-Bombay के ही एक छात्र अरमान खत्री को इस मामले में गिरफ्तार किया है। अरमान, मृतक दर्शन सोलंकी का बैचमेट था। आरोप है कि उसी ने आत्महत्या के लिए दर्शन सोलंकी को उकसाया था।

बता दें, मामले की जांच कर ही एसआईटी ने हॉस्टल में सोलंकी की कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। इस पर लिखा था- 'अरमान तुमने मुझे मार डाला।' इस सुसाइड नोट के सामने आने के बाद पुलिस ने अरमान खत्री को गिरफ्तार किया है।

अरमान और दर्शन के बीच हुआ था झगड़ापुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कई लोगों का बयान दर्ज किया गया था। इसमें सामने आया है कि आत्महत्या से कुछ दिन पहले दर्शन सोलंकी और अरमान के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने दर्शन को चाकू दिखाकर धमकाया भी था।

सांप्रदायिक मामला आया सामनेदर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में सांप्रदायिक मामला समाने आया है। जांच में पता चला है कि दर्शन ने अरमान के मुस्लिम समाज के बारे में टिप्पणी की थी। इसी के बाद अरमान से उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अरमान ने उसे धमकाया था। हालांकि, दर्शन ने बाद में अरमान से माफी मांग ली थी।

पुलिस को सही से जवाब नहीं दे रहा अरमानपुलिस ने बताया, बीती रात अरमान को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह ठीक से जवाब नहीं दे रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया अरमान की उम्र 19 वर्ष है। माफी मांगने के बाद भी कथित तौर पर अरमान उसे लगातार धमका रहा था। पुलिस ने बताया, अरमान खत्री को अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहांं से उसे गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited