Mumbai News: फ्लाइट में यात्री ने चिल्लाया बैग में है बम, मुंबई में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग

दिल्ली जाने वाले अकासा एयर के एक विमान में बम की सूचना मिलने के बाद शनिवार को उसे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में लैंड कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई।

Akasa Air QP Flight Makes Emergency Landing

बम की सूचना पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग

मुंबई: शनिवार को पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हंडकंप मच गया। तुरंत विमान को मुंबई में लैंड कराया गया। इस दौरान विमान में सवार यात्री दशहत में रहे। विमान में बम होने की बात कहने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों ने अरेस्ट कर लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, विमान में बम की सूचना बाद में अफवाह साबित हुई। इस विमान में करीब 185 यात्री सवार थे। फिलहाल, बम की फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान ने पुणे से उड़ान भरी। वैसे ही पल्लव अजय त्यागी नाम के एक यात्री ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम है। यात्री ने यह भी कहा कि वह बम उसी के बैग में रखा है। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई और सभी सहम गए।

सुरक्षित उतरा विमान

विमानन कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, 20 अक्टूबर रात 12 बजकर 7 मिनट पर पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हुए अकासा एयर के विमान क्यूपी 1148 को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सुरक्षा अलर्ट मिला। विमान में 185 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा प्रक्रियाओं को देखते हुए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और रात 12 बजकर 42 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

आरोपी पर केस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी के एक प्रतिनिधि ने आरोपी त्यागी के खिलाफ आपराधिक धमकी के लिए सजा और फर्जी संदेश देने सहित आईपीसी की धाराओं हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सुरक्षाकर्मियों ने विमान के उतरने के बाद गहन जांच की, लेकिन उसमें कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला त्यागी प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited