Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली से मुंबई, राजस्थान समेत MP के ये शहर होंगे कनेक्ट, ट्रेन से जल्दी पूरा होगा सफर

Delhi Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे इसी साल मार्च-अप्रैल तक तैयार होने की बात कही जा रही है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत गुजरात के कई शहरों के बीच सफर आसान होगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Delhi Mumbai Expressway Update: राष्ट्रीय राजधानी से सूरत तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आप मार्च-अप्रैल तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे। भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का दिल्ली से सूरत तक का हिस्सा आने वाले महीनों में तैयार होने की उम्मीद है। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर तक और दिल्ली-सूरत हिस्सा मार्च या अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इससे दिल्‍ली से जयपुर, भोपाल और सूरत समेत राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात के तमाम शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इसके निर्माण से संबंधित शहरों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। खास बात यह है कि ट्रेन के मुकाबले सूरत जल्‍दी पहुंचा जा सकेगा। इससे करीब चार घंटे तक समय की बचत होगी। इसके लिए मार्च 2024 तक इंतजार करना होगा।

ट्रेन की जगह सड़क मार्ग बेहतर विकल्‍प

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्‍ली बॉर्डर से सूरत तक की दूरी करीब 700 किमी. है। यह दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे का ही हिस्‍सा है। वहीं, सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन का दावा है कि सूरत तक का हिस्‍सा फिलहाल लगभग तैयार हो चुका है। शेष बचा हुआ काम इसी साल मार्च तक पूरा होने की पूरी उम्मीद है। कुल मिलाकार मार्च के बाद दिल्‍ली से सूरत जाने के लिए लोगों को ट्रेन की जगह सड़क मार्ग बेहतर विकल्‍प साबित होगा।

ये शहर उठाएंगे लाभ

जानकारी के मुताबिक और न्यूज 18 में छपी खबर के हवाले से दिल्‍ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश से होकर महाराष्‍ट्र तक जाएगा। इस लिहाज से जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तोड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरे कनेक्‍टीविटी आसान हो जाएगी।

End Of Feed