होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mumbai News: गाय भैंस के नहीं गधी के दूध की बढ़ी डिमांड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Mumbai News: गाय, भैंस और बकरी का दूध नहीं मुंबई में गधी के दूध की डिमांड बढ़ती जा रही है। यहां एक शख्स मुंबई के धारावी में घर-घर जाकर गधी का दूध बेच रहा है, जिसे माताएं अपने बच्चों को पिलाती है।

Demand for Donkey milk has increased in Mumbai Dharavi Know Price HereDemand for Donkey milk has increased in Mumbai Dharavi Know Price HereDemand for Donkey milk has increased in Mumbai Dharavi Know Price Here

गधी के दूध की बड़ी मुंबई में डिमांड

Mumbai News: दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। जितना महत्वपूर्ण दूध बच्चों के लिए होता है उतना ही महत्वपूर्ण बड़ों के लिए भी होता है। इसमें न केवल कैल्शियम होता है बल्कि दूध प्रोटीन, विटामिन डी से भी भरपूर होता है। हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध को या उससे बने उत्पादों को महत्व दिया जाता है।

संबंधित खबरें

गाय, बकरी और भैंस के दूध के बारे में तो आपने सुना ही होगा,लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब गधी का दूध भी बिक रहा है। ये खबर है मुंबई के धारावी की जहां आज-कल गधी के दूध की डिमांड अधिक है और लोग अपने बच्चों को इसे बहुत पिला रहे हैं। लेकिन ये दूध केवल मंगलवार के दिन ही मिलता है। मुंबई के धारावी में एक शख्स मंगलवार के दिन आता है और घर-घर जाकर दूध बेचता है। लोग 50 रुपये चम्मच की कीमत से इसे खरीदकर अपने बच्चों को पिलाते हैं। आइए आपको बताएं गधी का दूध की कहानी...

संबंधित खबरें

क्या है गधी के दूध की अवधारणा

संबंधित खबरें
End Of Feed