Mumbai News: गाय भैंस के नहीं गधी के दूध की बढ़ी डिमांड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Mumbai News: गाय, भैंस और बकरी का दूध नहीं मुंबई में गधी के दूध की डिमांड बढ़ती जा रही है। यहां एक शख्स मुंबई के धारावी में घर-घर जाकर गधी का दूध बेच रहा है, जिसे माताएं अपने बच्चों को पिलाती है।



गधी के दूध की बड़ी मुंबई में डिमांड
Mumbai News: दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। जितना महत्वपूर्ण दूध बच्चों के लिए होता है उतना ही महत्वपूर्ण बड़ों के लिए भी होता है। इसमें न केवल कैल्शियम होता है बल्कि दूध प्रोटीन, विटामिन डी से भी भरपूर होता है। हड्डियों को मजबूत रखने के लिए दूध को या उससे बने उत्पादों को महत्व दिया जाता है।
गाय, बकरी और भैंस के दूध के बारे में तो आपने सुना ही होगा,लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब गधी का दूध भी बिक रहा है। ये खबर है मुंबई के धारावी की जहां आज-कल गधी के दूध की डिमांड अधिक है और लोग अपने बच्चों को इसे बहुत पिला रहे हैं। लेकिन ये दूध केवल मंगलवार के दिन ही मिलता है। मुंबई के धारावी में एक शख्स मंगलवार के दिन आता है और घर-घर जाकर दूध बेचता है। लोग 50 रुपये चम्मच की कीमत से इसे खरीदकर अपने बच्चों को पिलाते हैं। आइए आपको बताएं गधी का दूध की कहानी...
क्या है गधी के दूध की अवधारणा
भले ही उत्तर भारत में गधे के दूध के महत्व के बारे में लोग न जानते हो या उनके लिए ये एक अनसुनी बात हो लेकिन दक्षिण भारत यानी साउथ इंडिया में गधी के दूध को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। यहां तक की कर्नाटक में गधी के दूध का फार्म भी है। ये लोग न केवल उसका दूध बेचते हैं बल्कि डंकी मिल्क पाउडर और डंकी मिल्क घी बनाकर भी बेचा जाता है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि गधी का ये दूध 'लिक्विड गोल्ड' है।
दरअसल, दक्षिण भारत में गधी के दूध को लंबे समय से बच्चों के सबसे बेहतर पोषण और विकास का स्रोत मानते हैं। यही कारण है कि वहां बच्चों को गधी का दूध दिया जाता है और इसके महत्व को समझते हुए फार्म भी खोले जा रहे हैं।
गधी का दूध इतना महंगा क्यों
मुंबई के धारावी में 1 चम्मच गधी का दूध 50 रुपये का बेचा जा रहा है। इससे आपको अंदेशा हो ही गया होगा कि ये दूध बहुत अधिक महंगा होगा है। बता दें कि दक्षिण भारत में गधी के 1 किलो दूध की कीमत 6000 रुपये की है। इसके पीछे का कारण ये है कि गधी के दूध की शेल्फ लाइफ कम होती है।
दूध विक्रेता ने क्यों बताया इसे आवश्यक
मुंबई के धारावी में मंगलवार के दिन अपनी गधी को लेकर दूध बेचने वाले इस विक्रेता से जब बात की गई तो उसने बताया कि गधी का दूध बुखार, कमजोर दांत, अल्सर, अस्थमा, आंखों पर दबाव, थकान और स्त्री संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए काफी सहायक होता है। इसके साथ उसने ये भी कहा कि अमेरिका और ग्रामीण यूरोप के देशों में ये एक सामान्य बात है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
दिल्ली के स्वरूप नगर में दंपति पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
मध्य प्रदेश के नीमच में गरजा बुलडोजर, 17 बीघा जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी, अहिल्यादेवी स्मारक का 681 करोड़ से होगा उन्नयन
जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, कांस्टेबल को डंपर से कुचला; मौत
पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी
कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
'आग से खेल रहे व्लादिमीर', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर आंख तरेर रहे डोनाल्ड ट्रंप
एक ही सप्ताह में दो बार पाकिस्तानी पीएम ने की भारत से बातचीत की अपील, India का स्पष्ट संदेश- पाक के साथ केवल PoK पर बात
आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited