फडणवीस ने शिंदे सरकार के एक फैसले को पलटा, दोनों के बीच बढ़ी दूरियां! 3200 करोड़ का प्रोजेक्ट स्थगित
Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच सियासी तकरार बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार के दौरान कथित तौर पर हुई अनियमितताओं की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, तानाजी सावंत पर बिनी किसी कार्य अनुभव के कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप लगा है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (बाएं) और एकनाथ शिंदे (दाएं)
Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच सियासी तकरार बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार के दौरान कथित तौर पर हुई अनियमितताओं की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, तानाजी सावंत पर बिनी किसी कार्य अनुभव के कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप लगा है।
मुख्यमंत्री फडणवीस पूर्ववर्ती शिंदे सरकार के दौरान की कथित अनियमितताओं के खिलाफ एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शिंदे सरकार के फैसले को स्थगित कर दिया है। बता दें कि 30 अगस्त, 2024 को सालाना 638 करोड़ रुपये और 3 साल के लिए कुल 3,190 करोड़ रुपये का ठेका पुणे की एक निजी कंपनी को दिया गया था। अब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों की सफाई का काम आउटसोर्स कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग तेज, शिवसेना UBT के नेता बोले-इससे पार्टी को होगा फायदा
इससे पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रियों के ओएसडी और निजी सचिव के मामले में सख्त रुख अपनाया था। मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्त के लिए 125 नाम भेजे गए थे, जिसमें सीएम ने 109 नामों को मंजूरी दी है, जबकि 16 नामों को रोक दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

नालंदा में आंधी-तूफान 20 लोगों की मौत, आग उगलती गर्मी पर दिल्ली में पड़ी राहत की फुहारें

दिल्ली में शुरू हुई 'आयुष्मान भारत योजना' और 'हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन', मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

बिहार में कुदरत का कहर, नालंदा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से 25 की मौत; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

फर्जी बीमा गिरोह का भंडाफोड़, अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार; दो साल में की 30 करोड़ रुपये की पॉलिसी; ऐसे खुला राज

नितिन गडकरी ने अनिल फिरोजिया को फिर याद दिलाया वजन वाला चैलेंज; बोले- मेरा भी वजन 135 किलो था...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited