CM पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने गोमाता से लिया आशीर्वाद, कुछ ही देर में शुरू होगा समारोह

सीएम पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने राज्यमाता गोमाता की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकल पड़े।

गोमाता से देवेंद्र फडणवीस ने लिया आशीर्वाद।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगल सीएम बनेंगे। सीएम पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने राज्यमाता गोमाता की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकल पड़े। कुछ ही देर में उनका शपथ ग्रहण होना है। उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि शिंदे और राकांपा प्रमुख अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही दोपहर में सामंत द्वारा की गयी घोषणा से नयी महायुति सरकार में शिंदे की भूमिका को लेकर छायी अनिश्चितता दूर हो गयी है।

अटकलों पर लगा विराम

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट करने से पहले राजभवन के बाहर सामंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हमने देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में चर्चा की जिन्होंने हमें इस बात की पुष्टि करते हुए एक पत्र दिया है कि शिंदे उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ (शपथ ग्रहण में) शामिल होंगे। मैं इसे राज्यपाल को सौंपने आया हूं।’’

End Of Feed