Mumbai Crime News: डीजे स्नेक के कॉन्सर्ट में 50 स्मार्टफोन हुए चोरी, पुलिस ने 6 को लिया हिरासत में

Mumbai Crime News: हॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर डीजे स्नेक के संगीत कार्यक्रम में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने कार्यक्रम से 50 स्मार्टफोन चोरी कर लिए हैं। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से पुलिस को 15 मोबाइल फोन मिले हैं।

डीजे स्नेक के संगीत कार्यक्रम में चोरी

मुख्य बातें
  • डीजे स्नेक के संगीत कार्यक्रम में चोरी की बड़ी वारदात
  • चोरों ने कार्यक्रम से 50 स्मार्टफोन चोरी कर लिए
  • पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है

Mumbai Crime News: मुंबई में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मोबाइल चोर भीड़ भाड़ वाले जगहों और खास आयोजनों में घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ मशहूर हॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर डीजे स्नेक के संगीत कार्यक्रम में देखने को मिला है, जहां शातिर चोरों ने 50 स्मार्टफोन चोरी किए। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया और उनके पास से 15 मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस ने बताया है कि शनिवार को डीजे स्नेक का संगीत कार्यक्रम बांद्रा-कुर्ला-कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हुआ था, जहां शातिर चोरों ने लोगों की भीड़ में शामिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में जोन 8 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने कहा है कि लोगों की ओर से दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

जेब से मोबाइल फोन गायबपुलिस उपायुक्त ने यह भी है कि मामले में कई लोगों को वेरीफाई किया जा रहा है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जैसे ही लोगों को पता चला कि उनकी जेब से उनके मोबाइल फोन गायब हो गए हैं, वह सतर्क हो गए और उनमें से कुछ ने तुरंत पुलिस स्टेशन जाने का फैसला किया। कार्यक्रम स्थल पर बंदोबस्त पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लोगों की जेब और उनके बैग की जांच शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों में से चार से पुलिस निजी तौर पर पूछताछ कर रही है। ये चारों लोगों के मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करने के लिए भिवंडी, खार, अंधेरी और बांद्रा इलाके से आए थे।

End Of Feed