Delicious Dishes of Mumbai: मुंबई में गणतंत्र दिवस पर यहां के इन व्यंजनों का जरूर लुत्फ उठाएं, परिवार के साथ खुशियां होंगी दोगुनी

Best Food of Mumbai: गणतंत्र दिवस पर जश्न के साथ मुंबई के लोग पिकनिक भी मनाएंगे। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ कुछ खास व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे आपका जश्न दोगुना हो जाएगा। कुछ खास रेस्टोरेंट हैं, जहां आप अच्छे माहौल में परिवार के साथ सेहतमंद एवं लजीज व्यंजन खा सकते हैं। हम आपको उन जगहों पर स्थित रेस्टोरेंट एवं उनके फेमस व्यंजनों की जानकारी दे रहे हैं।

mumbai food

मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट में बना व्यंजन। फाइल फोटो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बीकेसी स्थित एक रेस्टोरेंट में जरूर उठाएं प्रॉन व कैलामारी सुप्रीम सूप का लुत्फ
  • कुलाबा के रेस्टोरेंट में मिलेगा बेहतरीन मसालेदार सैल्मन व स्पाइडर रोल, मिल्क चोलेट प्रालिन
  • दादर और जुहू स्थित रेस्टोरेंट के जंगली मशरूम क्रिस्टल डंपलिंग का जरूर लें स्वाद

Mumbai News: गणतंत्र दिवस के जश्न में गुरुवार को पूरा देश डूबा रहेगा। सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण लोग परिवार के साथ घर के बार समय बीताएंगे। आप इस मौके को खास व्यंजन से और खास बनाएं। शहर के बीकेसी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रॉन एवं कैलामारी सुप्रीम सूप, वेजिटेरियन चाउ-चाउ डंपलिंग, क्रैब डंपलिंग, ट्रेजर पून चोई, कोर्निश फ्रेगरेंट राइस, सेजवान, रास्पबेरी मैकरॉन और रैबिट थीम वाले डेसर्ट और कॉकटेल का लुत्फ उठा सकते हैं।

जापानी और चीनी व्यंजन खाने के लिए कुलाबा स्थित एक फेमस किचन में जा सकते हैं। यहां आपको पकौड़े, मसालेदार सैल्मन रोल, स्पाइडर रोल, मिल्क चोलेट प्रालिन और चॉकलेट हेजलनट मूस खाने को मिलेगा। इन लजीज व्यंजनों का स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके अलावा रोस्ट चिकन, क्रिस्पी डक स्प्रिंग रोल, चिकन और मिर्च के पकौड़े फेमस हैं।

जुहू स्थित रेस्टोरेंट में इन व्यंजनों का उठाए लुत्फजुहू एक फेमस रेस्टोरेंट है। इसमें स्वादिष्ट खाने के साथ बेहतरीन माहौल भी मिलेगा। यहां आप गोल्डन लक डंपलिंग्स, फॉर्च्यून डंपलिंग्स और कई तरह के कॉकलेट का स्वाद ले सकते हैं। दादर और जुहू स्थित रेस्टोरेंट का जंगली मशरूम क्रिस्टल डंपलिंग फेमस है। इसके अलावा इन जगहों पर स्थित इस रेस्टोरेंट में आप चिकन शू माई, पोर्क चार सिउ बन, मसला हुआ ककड़ी सलाद खा सकते हैं। पास स्थित रेस्टोरेंट की रेड डायनेस्टी मिठाई बेहद लजीज होती है। इसका स्वाद हमेशा याद रहेगा।

इस रेस्टोरेंट के इन व्यंजनों को जरूर खाएंबांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में सर्टिफाइड चाइनीज डिश आपको खाने के लिए मिलेगा। कई तरह के डिमसम, बाओस, सीफूड प्लैटर और डेसर्ट का स्वाद लेना नहीं भूलें। यहीं पास में एक और रेस्टोरेंट है, जिसमें यम यम टॉम यम, कोरियाई नूडल बाउल, विदेशी सब्जियां और मसालेदार कोरियाई सॉस के साथ आप नरम एवं कुरकुरे नूडल्स का स्वाद लें। शहर के बीचोंबीच एक और रेस्टोरेंट हैं। इस जगह आप एशियाई खाने का जबरदस्त स्वाद ले सकते हैं। आपको डिमसम, सुशी रोल की कई तरह की वेराइटी मिलेगी। इनके क्यूरेटेड इनहाउस कॉकटेल का भी स्वाद जरूर लें। थोड़ा सा आगे बड़ने पर एक रेस्टोरेंट में खाने के बाद आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। यहां पैन एशियाई व्यंजन मिलते हैं। टेम्पुरा प्रॉन, सुशी रोल और पकौड़े काफी प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त यहां भी आप कॉकटेल का लुत्फ उठा सकते हैं। इन रेस्तरां के अलावा इनके बाहर लगने वाले कुछ स्ट्रीट फूड भी काफी लजीज व्यंजन परोसते हैं तो उनका स्वाद भी ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited