मुंबई में सोने की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, DRI ने एयरपोर्ट स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा, 6.05 KG सोना जब्त
DRI ने मुम्बई एयरपोर्ट स्टाफ को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो स्टाफ और दो ग्राहक शामिल हैं। इनके पास से 6.05 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मुंबई में सोने की तस्करी
मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने सोने की बड़ी तस्करी का खुलासा किया है। डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाफ को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है। साथ ही 6.05 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है। जिसकी कीमत 4.84 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने दो स्टाफ समेत चार लोगों को सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच की जा रही है। डीआरआई के सूत्रों के अनुसार इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
दो एयरपोर्ट स्टाफ और दो ग्राहक गिरफ्तार
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप पर यह स्टाफ काम करता था। साथ ही ये लोग सोने की तस्करी भी कर रहे थे। ये लोग सोने की छोटी-छोटी खेप को इंटरनेशनल ट्रांजिट टर्मिनल से निकालकर इकट्ठा करते थे। जिसके बाद उसे बाहर ले जाकर बेच देते थे। डीआरआई के अधिकारियों ने दो एयरपोर्ट स्टाफ मेंबर्स को तस्करी किया हुआ सोना हवाई अड्डे से बाहर ले जाते समय गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया। ये ग्राहक यानी रिसीवर इन एयरपोर्ट स्टाफ के साथ आइण्डिकेट बनाकर काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - Mumbai Crime: मीरा रोड पर गोली मारकर बिजनेसमैन की हत्या, एक अपराध मामले का गवाह था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
दो पैकेट सोने का पाउडर और पांच बड़ी गोलियां बरामद
डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम्स ने सोने की जांच मे पांच बड़ी गोलियां और दो पैकेट सोने का पाउडर बरामद किया है। डीआरआई ने कुल 6.05 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। जिसे कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त किया गया है। साथ ही सभी चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited