बस ड्राइवर से विवाद के बाद शराबी ने घुमाया स्टेयरिंग, अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर; एक की मौत और 9 घायल

Mumbai News: मथुरा में नशे में धुत आदमी ने बस ड्राइवर से विवाद के बाद बस का स्टेयरिंग मोड़ दिया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई-

मुंबई में बस ड्राइवर से विवाद के बाद शराबी ने घुमाया स्टेयरिंग

Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां लालबाग इलाके में एक अनियंत्रित ‘बेस्ट’ बस की चपेट में आने से एक 27 साल की महिला घायल हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार देर रात की है। इस हादसे में 10 लोग और घाय लोग गए। जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रूट नंबर 66 (दक्षिण मुंबई में बैलार्ड पियर से) पर इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक के रास्ते में थी, जहां यह हादसा हुआ।

हादस में 10 लोग घायल

रविवार रात को बस चालक से विवाद के दौरान एक शराबी व्यक्ति ने बस के ‘स्टीयरिंग व्हील’ को पकड़ लिया जिसके बाद चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस ने पैदल यात्रियों, कार तथा दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी।

End Of Feed