Mumbai में पकड़ी गई 1.16 करोड़ की अवैध शराब, इन दो राज्यों में होनी थी सप्लाई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1.16 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी शराब (भारतीय निर्मित) बरामद की गई है।

Illegal Liquor Business in mumbai, Illegal Liquor Recovered

मुंबई में अवैध शराब का कारोबार

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के उत्पाद शुल्क विभाग ने ठाणे जिले में 1.16 करोड़ रुपये की अवैध रूप से भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) ले जाने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक नीलेश सांगड़े ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को नासिक-मुंबई रोड पर कसारा में एक भोजनालय के पास एक ट्रक को रोका।

1,502 बोतलें बरामद

टीम को अंदर आईएमएफएल की 1,502 बोतलें मिलीं, जिन्हें महाराष्ट्र में तस्करी कर लाया जा रहा था। हालांकि शराब का उत्पादन पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में किया गया था और इसे केवल उन दो राज्यों में ही बेचने की अनुमति थी।

राज्य उत्पाद शुल्क के निरीक्षक डी टी सोरहेवाले ने कहा कि जब्त की गई शराब की कीमत 1.16 करोड़ (1,16,45,080) रुपये है। उन्होंने बताया कि पंजाब निवासी जसपाल तरसेमलाल सिंह (50) और गुरदयाल गुरदासराम सिंह (44) को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited