Dombivli Blast News: महाराष्ट्र के डोंबिवली में फूड स्टॉल में ब्लास्ट, नौ लोग घायल; दो की हालत नाजुक
महाराष्ट्र के डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल पर सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सबसे पहले स्टॉल पर आग लगी और फिर स्टॉल पर लगे LPG सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
सांकेतिक फोटो।
Dombivli Blast News: महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक फूड स्टॉल में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में नौ लोग घायल हैं। इनमें दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल में धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार, पहले फूड स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।
कंपनी में विस्फोट में 10 लोगों की हुई थी मौत
बता दें हि हाल ही में डोंबिवली में एक एमआईडीसी कंपनी में विस्फोट हुआ था। इसमें कई लोगों की जानें चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
डोंबिवली में 23 मई को हुआ था विस्फोट
ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में स्थित 'अमुदन केमिकल्स' में 23 मई को हुए विस्फोट का प्रभाव इतना भयानक था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और वहां खड़ी कारें, सड़कें और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने 'अमुदन केमिकल्स' के निदेशक मलय मेहता (38) को गिरफ्तार किया था।
अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को कंपनी की एक और निदेशक और मलय मेहता की पत्नी स्नेहा मेहता (35) को तलब किया और विस्तृत पूछताछ के बाद मामले में प्रथम दृष्टया उनकी संलिप्तता साबित होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी के मुताबिक स्नेहा को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। घटना के संबंध में पिछले सप्ताह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें उनका नाम नहीं था।
विस्फोट की चल रही है जांच
अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने मुंबई स्थित मेहता के आवास पर भी छापा मारा और कुछ दस्तावेज इकट्ठा किये, जो जांच के लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा था कि घटना की जांच के लिए उद्योग, श्रम एवं पर्यावरण विभागों के प्रमुख सचिवों वाली तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है और यह तीन सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited