Dombivli Blast News: महाराष्ट्र के डोंबिवली में फूड स्टॉल में ब्लास्ट, नौ लोग घायल; दो की हालत नाजुक

महाराष्ट्र के डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल पर सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सबसे पहले स्टॉल पर आग लगी और फिर स्टॉल पर लगे LPG सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

सांकेतिक फोटो।

Dombivli Blast News: महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक फूड स्टॉल में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में नौ लोग घायल हैं। इनमें दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल में धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार, पहले फूड स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

कंपनी में विस्फोट में 10 लोगों की हुई थी मौत

बता दें हि हाल ही में डोंबिवली में एक एमआईडीसी कंपनी में विस्फोट हुआ था। इसमें कई लोगों की जानें चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

डोंबिवली में 23 मई को हुआ था विस्फोट

ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में स्थित 'अमुदन केमिकल्स' में 23 मई को हुए विस्फोट का प्रभाव इतना भयानक था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और वहां खड़ी कारें, सड़कें और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने 'अमुदन केमिकल्स' के निदेशक मलय मेहता (38) को गिरफ्तार किया था।

End Of Feed