Maharashtra: सांगली में फर्टिलाइजर प्लांट में विस्फोट, जहरीली गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत; नौ की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव का मामला सामने आया है। गैस रिसाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई इन तीनों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि यह एक फर्टिलाइजर प्लांट था, जिसके रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद गैस रिसाव होने लगा।

घटनास्थल की तस्वीर।

महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित एक फर्टिलाइजर प्लांट में एक भीषण हादसा हो गया। प्लांट के रिएक्टर में विस्फोट के बाद जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है।

रिएक्टर में हुआ विस्फोट

यह हादसा जिले के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी में हुआ। बताया जा रहा है कि रिएक्टर में विस्फोट के कारण जहरीली गैस का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

घायलों का चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

End Of Feed