Festival Special Train: त्योहारों पर इन शहरों के लिए चलेंगी तीन नई ट्रेनें, घर जानें की राह बनेगी आसान

Festival Special Train: दीपावली और छठ जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने तीन नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेने नागपुर से समस्तीपुर, पुणे से गोरखपुर और मुंबई से गोरखपुर के बीच चलाई जाएंगी।

trains resume running

त्योहारों पर चलाई जाएंगी तीन नई ट्रेनें (सांकेतिक फोटो)

Festival Special Train: त्योहार के मौके पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है। जिसके चलते त्योहारों पर यात्रा करने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है। जिस कारण यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। आगामी दिनों में दीपावली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ट्रेनों से सफर करती है। जिसे देखते हुए रेलवे ने तीन और नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के पारिचालन से नागपुर, पुणे, गोरखपुर और समस्तीपुर के लिए सफर आसान हो जाएगा।

इन तीन ट्रेनों को चलाया जाएगा

नागपुर से बिहार के समस्तीपुर के लिए 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नंवबर तक चलेगी। वहीं पुणे से गोरखपुर के लिए 01415/01416 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी। जिसे 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसके अलावा 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनमों में दो थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 6 जनरल डिब्बे होंगे।

नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

  • 01207 नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से शुरू होगी 13 नवंबर तक चलाई जाएगी।
  • इस ट्रेन को हर बुधवार को चलाया जाएगा।
  • यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे नागपुर से चलेगी और दूसरे दिन रात 9:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी।
  • यह ट्रेन समस्तीपुर से रात 11:45 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7 बजे नागपुर पहुंचेगी।

पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

  • 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से शुरू होगी और 11 नवंबर तक चलाई जाएगी।
  • इस ट्रेन का पारिचालन प्रतिदिन होगा
  • यह पुणे से सुबह 6:50 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ होते हुए शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक रोजाना चलेगी।
  • यह गोरखपुर से शाम 5:30 बजे चलकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 3:15 बजे पुणे आएगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

  • 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 14 फेरे लगाएगी।
  • 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 07 नवंबर तक चलेगी।
  • यह गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे चलकर लखनऊ तीसरे दिन रात 12:40 बजे मुंबई पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited