Actor Car Fire: फिल्म और TV अभिनेता के के गोस्वामी की गाड़ी में अचानक लगी आग-Video

फिल्म एवं टीवी अभिनेता के के गोस्वामी से जुड़ी एक खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि गोस्वामी की कार में अचानक से आग लग गई ये घटना मुंबई के गोरेगांव में सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर है।

मुंबई के गोरेगांव में फिल्म एवं टीवी अभिनेता के के गोस्वामी की गाड़ी में अचानक आग लग गई, सिटी सेंटर के सामने ये हादसा तब हुआ जब केके गोश्वामी का 21 साल का लड़का उनकी कार लेकर अपने घर ओशिवारा से फिल्मिस्तान के पास अपने कॉलेज जा रहा था,तभी एसवी रोड सिटी सेंटर के पास अचानक गाड़ी में आग लग गई।

संबंधित खबरें

हालांकि गाड़ी में मौजूद नवदीप को किसी तरह कि हानि नहीं पहुंची,मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया,आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

केके गोश्वामी ने कई टीवी सीरियल सीआईडी,विकराल गबराल,गुटुर्गु,के साथ साथ हिंदी फिल्मों भूत अंकल ,पप्पू पास हो गया,राम सिंह चार्ली में अभिनय किया है, फिलहाल के के गोस्वामी शूटिंग के सिलसिले में सोनभद्र में है

संबंधित खबरें
End Of Feed