Mumbai Fire: कुर्ला में प्लास्टिक और स्क्रैप गोदामों में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

Mumbai Godown Caught Fire: मुंबई में कुर्ला के वाजिद अली कंपाउंड में प्लास्टिक और स्क्रैप गोदामों में आज सुबह 6 बजे आग लग गई। दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

गोडाउन में लगी आग

Mumbai Godown Caught Fire: मुंबई के कुर्ला में शनिवार सुबह एक प्लास्टिक और स्क्रैप के गोदामों में भीषण आग लग गई। घटना की की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। गनीमत है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

सुबह 6 बजे लगी आग

आग की यह घटना कुर्ला के वाजिद अली कंपाउंड में बने गोडाउन में हुई। सुबह 6 बजे गोडाउन में अचानक आग लग गई। जिससे कबाड़ और अन्य सामग्री की 50 से 60 छोटी भंडारण इकाइयां प्रभावित हुईं। दमकल विभाग ने कहा, ‘‘आग ने भूतल के 1,000 गुणा 500 वर्ग फुट के क्षेत्र और एक मंजिला संरचना को आंशिक तौर पर प्रभावित किया।’’ इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बहरहाल, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना में कोई लापता या घायल तो नहीं हुआ है।

गोदामों में स्तर तीन की आग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने इसे ‘‘स्तर तीन’’ की आग बताया जो साकीनाका में वाजिद अली कंपाउंड के गोदामों में रखे कबाड़ और प्लास्टिक सामग्री तक सीमित रही। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगभग 50 से 60 इकाइयों में रखे कबाड़, लोहे एवं प्लास्टिक की सामग्री, विभिन्न प्रकार की मशीनरी, फर्नीचर, बिजली के तारों और अन्य वस्तुओं में फैल गई।’’

End Of Feed