होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mumbai Fire: मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज से आग, कार-रिक्शा और बाइक जलकर राख; 3 लोग घायल

Mumbai Fire: मुंबई के मरोल इलाके में आग लगने से एक कार, बाइक और रिक्शा जलकर राख हो गए। गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ। जिसमें तीन लोग भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Mumbai FireMumbai FireMumbai Fire

मुंबई में आग की घटना

Mumbai Fire: मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। जिसकी वजह से आग लग गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गए हैं।

जेसीबी की चपेट में आने से फटी गैस पाइपलाइन

मुंबई के मरोल इलाके में शनिवार देर रात को गैस पाइपलाइन लीकेज की यह घटना हुई। शेरे पंजाब जंक्शन के पास रात को करीब साढ़े 12 बजे सड़क पर काम चल रहा था। इसी दौरान जेसीबी की चपेट में आकर बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई और गैस का रिसाव होने लगा। जिससे भीषण आग लग गई और वहां से गुजर रही कुछ गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया।

घटनास्थल पर चल रहा था बीएमसी का काम

एडीएफओ एसके सावंत ने बताया कि हमें रात को करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिस जगह यह घटना हुई, वहां बीएमसी का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि हमें पहली सूचना मिली की इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

End Of Feed