मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा
मुंबई के विद्याविहार इलाके में थाना रोड पर स्थित तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में सुबह 4:35 पर आग लगी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद 7:33 मिनट पर आग पर काबू पाया। इस दौरान एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई है।

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग
Mumbai Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग में जलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक बुरी तरह से झुलस गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग
अधिकारी के अनुसार, विद्याविहार इलाके में सोमवार सुबह 13 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विद्याविहार स्टेशन के सामने नैथानी रोड पर स्थित ‘तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ में सुबह चार बजकर 35 मिनट पर आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।
अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित पांच फ्लैट में रखे बिजली के उपकरण, घरेलू सामान, लकड़ी का फर्नीचर, एसी इकाइयां और कपड़े जल गए। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार, फर्नीचर और जूते रखने की अलमारी जल गई।
अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो सुरक्षा गार्ड झुलस गए और उन्हें राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से उदय गंगन (43) को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले गंगन का शरीर पूरी तरह जल गया। उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय सभाजीत यादव 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उनका इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह सात बजकर 33 मिनट पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

दिल्ली में खत्म होगी पानी की किल्लत, लगेंगे 249 नये ट्यूबवेल; एक हजार टैंकर घर पहुंचाएंगे पेयजल

12 दिन रहे डिजिटल अरेस्ट, धमकी देकर ट्रांसफर करवाए 3.5 करोड़ रुपये; ऐसे ठगे गए रिटायर्ड कर्नल

गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, लगी भीषण आग; एक पायलट सुरक्षित एक की तलाश जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited