मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा

मुंबई के विद्याविहार इलाके में थाना रोड पर स्थित तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में सुबह 4:35 पर आग लगी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद 7:33 मिनट पर आग पर काबू पाया। इस दौरान एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई है।

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

Mumbai Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग में जलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक बुरी तरह से झुलस गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी भीषण आग

अधिकारी के अनुसार, विद्याविहार इलाके में सोमवार सुबह 13 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विद्याविहार स्टेशन के सामने नैथानी रोड पर स्थित ‘तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ में सुबह चार बजकर 35 मिनट पर आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित पांच फ्लैट में रखे बिजली के उपकरण, घरेलू सामान, लकड़ी का फर्नीचर, एसी इकाइयां और कपड़े जल गए। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार, फर्नीचर और जूते रखने की अलमारी जल गई।

End Of Feed