Mumbai Fire: अंधेरी में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी आग, एक बुजुर्ग व्यक्ति की दम घुटने से मौत
Mumbai Building Caught Fire: मुंबई के अंधेरी में बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई और अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया है। प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।
Building Caught Fire in Andheri: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। जिसमें दम घुटने के कारण 75 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
13 मंजिला इमारत के 11वें फ्लोर पर लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि आग की यह घटना 'ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स' में स्थित 13 मंजिल की 'स्काई पैन' इमारत में हुई। सोमवार रात 10 बजे की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी। आग लगने के बाद धुएं के कारण दो लोगों का दम घुट गया और उन्हें निकटवर्ती कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान 75 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति रौनक मिश्रा (38) का इलाज हो रहा है।
ये भी पढ़ें - मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के बाहर लूटपाट, पीड़ित को लगी गोली; कीमती सामान लेकर फरार
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका
आग की घटना लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मी आग पर बुझाने में जुट गया। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 1:49 बजे तक आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अग्निशमन विभाग को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लेकिन आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Moradabad Fire: मुरादाबाद के कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहीं लपटें, जान बचाकर भागे लोग

MP के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 2 भारत गौरव ट्रेनों का होगा संचालन, इन तीर्थस्थलों का मिलेगा दर्शन

Patna: अब घर में नहीं घुसेगा नाले का पानी, ओवरफ्लो होने से बचाएगा स्मार्ट सिस्टम, सीएम करेंगे उद्घाटन

अब सिर्फ कैब नहीं, Uber से करें दिल्ली मेट्रो का भी सफर; उबर ऐप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग

Delhi Traffic Advisory: सात दिनों तक बदली रहेगी दिल्ली की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर पड़ेगा असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited