Mumbai में छह मंजिला इमारत में लगी आग, कई लोग फंसे ; BMC का बचाव कार्य जारी

मुंबई में एक छह मंजिला कॉर्पोरेट इमारत में आग लग गई। इमारत में धुआं भरने से विभिन्न मंजिलों पर लोग फंसे हुए हैं।

मुंबई में इमारत में लगी आग

मुंबई: उपनगरीय मुलुंड इलाके में छह मंजिला कॉर्पोरेट इमारत में मंगलवार को सुबह आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9.25 बजे छठी मंजिल पर लगी और इमारत में धुआं भर गया जिसमें विभिन्न मंजिलों पर लोग फंसे हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी है। ये आग एलबीएस रोड पर स्थित एवियर कॉर्पोरेट पार्क के छठे तल पर लगी है। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। आग की खबर पर अग्निशमन विभाग के चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं। मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।

एक और जगह लगी आग

इसके अलावा ठाणे शहर में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को एक पुल मरम्मत स्थल के समीप मजूदरों के लिए बनाए अस्थायी आवास में आग लग गयी। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि जब आग लगी तो कम से कम 25 मजदूर घटनास्थल पर सो रहे थे। उन सभी को सुरक्षित वहां से निकाला गया। उन्होंने बताया कि यह अस्थायी आवास ठाणे पश्चिम में साकेत पुल की मरम्मत कर रहे ठेकेदारों ने बनवाया था जिसमें मजदूर रह रहे थे और यहां थिनर एवं पॉलीमर रसायन जैसी सामग्री रखी जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और महानगरपालिका के बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

End Of Feed